उत्तराखण्ड; प्रेमनगर के पास टी स्टेट में शुक्रवार दोपहर दून पुलिस की यूपी के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में दो के पैर में गोली लगी है, जिसमें एक गैंगस्टर शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों ही बदमाश उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर चौक से प्रेमनगर की ओर विक्रम में कुछ बदमाशों के आने की सूचना मिली। इसके बाद मीठीबेरी टी-स्टेट क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच गोरखपुर चौक की ओर से आ रहे विक्रम को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने विक्रम को मीठीबेरी वाले रास्ते की ओर मोड़ दिया।
इससे वाहन बेकाबू होकर पोल से टकरा गया और चालक असलम निवासी थाना नहटौर, बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच विक्रम में सवार दो आरोपी फायरिंग करते हुए टी स्टेट की ओर भागे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सुल्तान व मोहम्मद फैसल निवासी मोहल्ला पठानपुरा, बिजनौर यूपी के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, एक चापड़ और चाकू बरामद किया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी सुल्तान यूपी का गैंगस्टर है। इस पर यूपी के बिजनौर में गैंगस्टर एक्ट और गोवध एक्ट में चार मुकदमे दर्ज हैं।