December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सभी अधिकारियों को निर्देश, यात्रा पर श्रद्धालुओं के फोन जरूर उठाएं अफसर !!

उत्तराखण्ड;  चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की शिकायत पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को श्रद्धालुओं व यात्रियों के फोन उठाने ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में गढ़वाल और कुमाऊं के मंडलायुक्त, यात्रा से जुड़े सभी जिलाधिकारियों व जीएमवीएन व केएमवीएन के प्रबंध निदेशकों, यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र जारी किया है।

मुख्य सचिव को संज्ञान में आया है कि चारधाम यात्रा के संबंध में श्रद्धालुओं ने अधिकारियों को फोन किए गए लेकिन उन्होंने उनके फोन नहीं उठाए। इस कारण उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

मुख्य सचिव कार्यालय को भी अन्य माध्यमों से भी ऐसी शिकायतें प्राप्त हुईं। इनको देखते हुए मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं और यात्रियों के फोन उठाएंगे और उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से यह अपेक्षा की है कि वे यह प्रयास करें कि श्रद्धालुओं और यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा सामना नहीं करना पड़े।
news