January 17, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की अट्ठारह जून को होने वाली परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, अब होगी तेईस तारीख को !!

त्तराखंड;   इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की कल (18 जून) होने वाली सत्रांत परीक्षा अब 23 जून को होगी। विवि ने यह बदलाव 18 जून को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के चलते किया है। जबकि इग्नू की अन्य सभी परीक्षाएं जून 2024 की पहले से निर्धारित डेटशीट के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। यह बदलाव केवल 18 जून को होने वाली परीक्षाओं के लिए किया गया है।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया, इस संबंध में विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए व उन्हें अवसर प्रदान करते हुए 18 जून को दोनों पाली में होने वाली सभी परीक्षाओं को 23 जून को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है। संशोधित हाल टिकट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड कर दिया है। छात्र अपना संशोधित हॉल टिकट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।I

news