December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

सहसपुर- थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को बाइक सवार ने मार दी टक्कर, दूसरे सिपाही ने चालक को पीटा, वीडियो वायरल, निलंबित !!

सहसपुर ; सहसपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसके बाद दूसरे सिपाही ने बाइक चालक को पकड़ लिया। सिपाही ने बाइक चालक के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी सिपाही पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने सीओ विकासनगर को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना सहसपुर में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शुक्रवार शाम को अपने व्यक्तिगत कार्य से सभावाला रोड पर गए थे। वापसी के दौरान एक बाइक सवार ने सड़क पर पैदल चल रहे हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल के हाथों, पैरों, कमर और सिर में चोटें आईंं। सहसपुर थाने में ही तैनात सिपाही सौरभ कुमार और अन्य स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को सभावाला पुल के पास पकड़ लिया। सिपाही ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया।

थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि एसएसपी ने मारपीट करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताया कि धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में घायल सिपाही का उपचार चल रहा है। बताया कि सीओ विकासनगर घटना की जांच कर रहे हैं।

news