December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू, जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी स्थलों का किया निरीक्षण !!

उत्तराखण्ड;  आगमी 21 से 23 अगस्त तक गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में होने वाले मानसून सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भराडीसैंण में सभी नोडल व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल व प्रभारी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी व अधिकारियों के आवास व बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, आवास, भोजन, सड़क, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाए। सत्र के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

सड़क पर नालियों की सफाई और मलबे का निस्तारण कर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाए जाए। अस्थाई चिकित्सालय और दूरसंचार की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नहीं होनी चाहिए।

news