December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षतिग्रस्त गूल का जीर्णोद्धार सहित विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की दिए ये निर्देश !!

उत्तराखण्ड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की। उन्होंने नाबार्ड के अंतर्गत देहरादून के रायपुर विकासखण्ड के भोपालपानी में क्षतिग्रस्त कड़ाई खाला गूल का जीर्णोद्धार, थानों मुख्य नहर के हैड व कुलावों की मरम्मत / पुननिर्माण कार्य के लिए 488.40 लाख की स्वीकृति एवं विधानसभा क्षेत्र विकासनगर के विकासखण्ड सहसपुर में ग्राम छरबा जंगलात चौकी वार्ड नं०-15 में 01 नवीन नलकूप के निर्माण के लिए 156.57 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

नाबार्ड मद के अन्तर्गत जनपद पौडी गढ़वाल के विकासखण्ड दुगड्डा के कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दांयी खो नहर के पुनरोद्धार/ जीर्णोद्वार के कार्य के लिए 463.16 लाख की स्वीकृति, विकासखण्ड पौडी के ग्राम ल्वाली में लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण को 175.54 लाख की योजना की स्वीकृति और विकासखण्ड थलीसैंण के ग्राम पैठानी में लिपट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 126.68 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

news