December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- प्राधिकरण के माध्यम से जल्द संचालित होगी चारधाम यात्रा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल कार्यक्रम में बोले !!

उत्तराखंड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जल्द ही यात्रा प्राधिकरण से यात्रा संचालित होगी, जिस पर कार्य जोरों पर चल रहा है। कहा, अब चारधाम यात्रा के लिए मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा होगी और सभी संभावित स्थानों पर भी पंजीकरण किया जाएगा।

केदारनाथ यात्रा के तीसरे चरण के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं। सीएम ने खराब मौसम के कारण अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ कार्यक्रम स्थगित होने पर देहरादून से ही वर्चुअल संबोधन किया। कहा, यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश और चारधाम में पंजीकरण के साथ ही अन्य संभावित स्थानों पर पंजीकरण का विकल्प मौजूद रहेगा।

यात्रा में संख्या की बाध्यता को पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। इस वर्ष की चारधाम यात्रा के पूरा होते ही वर्ष 2025 की यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

केदारनाथ के नाम पर देश में दूसरा मंदिर नहीं बनेगा : धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोहराया कि केदारनाथ और चारों धामों में किसी भी धाम के नाम पर देश में कहीं दूसरा मंदिर नहीं बनेगा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने इस संबंध में निर्णय ले लिया है।

मुख्यमंत्री रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। कहा, कोई भी केदारनाथ धाम का गलत उपयोग अब नहीं कर पाएगा। हमने मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लाकर सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया है। पिछले दिनों दिल्ली में मंदिर बनाने वालों को स्पष्ट कह दिया गया है कि केदारनाथ मंदिर के नाम का बिल्कुल भी प्रयोग न करें, किसी अन्य नाम से मंदिर का निर्माण करें।

मुख्यमंत्री ने कहा, केदारखंड के सभी मंदिरों का विकास किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने को पांच करोड़ तक की पर्यटन विकास से संबंधित योजनाओं पर 1.50 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय भी राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में होटल, होम स्टे सहित अन्य पर्यटन योजनाओं के विकास में मदद मिलेगी तथा युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

news