उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जल्द ही यात्रा प्राधिकरण से यात्रा संचालित होगी, जिस पर कार्य जोरों पर चल रहा है। कहा, अब चारधाम यात्रा के लिए मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा होगी और सभी संभावित स्थानों पर भी पंजीकरण किया जाएगा।
केदारनाथ यात्रा के तीसरे चरण के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं। सीएम ने खराब मौसम के कारण अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ कार्यक्रम स्थगित होने पर देहरादून से ही वर्चुअल संबोधन किया। कहा, यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश और चारधाम में पंजीकरण के साथ ही अन्य संभावित स्थानों पर पंजीकरण का विकल्प मौजूद रहेगा।
यात्रा में संख्या की बाध्यता को पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। इस वर्ष की चारधाम यात्रा के पूरा होते ही वर्ष 2025 की यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।