December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अनूपूरक बजट और विधेयक पास कर मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित !!

उत्तराखण्ड;  ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष की गैरमौजूदगी में 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट, सात विधेयक पारित किए। वहीं, दो विधेयकों को प्रवर समिति को सौंपा गया। वहीं विपक्ष ने आपदा के मुद्दे पर सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया। आपदा पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय न देने पर विपक्ष से सदन से वॉक आउट किया। तीन दिवसीय सत्र में सदन की कार्यवाही 18 घंटे 9 मिनट चली।

ये विधेयक हुए पारित :

1-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिकाअधिनियम 1916)संशोधन विधेयक 2024
2-उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024
3-उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024
4-उत्तराखंड ( उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950)संशोधन विधेयक
5-उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024
6-उत्तराखंड कामगार और सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024
7-उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2024

news