उत्तराखंड; अगले साल से प्रदेश के हर ब्लॉक के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार भारत दर्शन कराएगी। अमर उजाला के एससीईआरटी सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने कहा, छात्रों को आईआईटी और आईआईएम समेत कई शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। वहीं, इस साल से हर ब्लॉक के दो छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण पर भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें, जूते, स्कूल ड्रेस, छात्राओं को साइकिल दी जा रही हैं।