उत्तराखण्ड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्तिपत्र दिए। वहीं, राज्य के मेधावी छात्रों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंस्टीट्यूट में 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान किए जाने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा, सरकार ने पिछले तीन साल में जनहित के कई निर्णय लिए। 16 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं के नियुक्ति दिए गए। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, शिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन पर युवाओं के भविष्य निर्माण की भी जिम्मेदारी है।
नवचयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों का यह पहला पड़ाव है। अब उनके पास अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन से बच्चों के भविष्य को संवारने की चुनौती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवचयनित असिस्टेंट प्रोफेसर अपने कार्य स्थल पर नवाचार का प्रयोग करेंगे। समाज की कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगे।