December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- हरक सिंह के बयान से बढ़ी हलचल, खुलवाया मेरा मुंह तो उत्तराखंड ही नहीं, देश की राजनीति में आएगा भूचाल !!

उत्तराखंड;  लंबे समय तक शांत रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ईडी की 12 घंटे की पूछताछ के बाद मुखर हो गए हैं। अपने पुराने अंदाज में हरक ने कहा कि मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं देश की राजनीतिक में भूचाल आएगा। बिना नाम लिए उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझ कर मुझे लक्ष्य बना रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के एक बयान से सियासत गरमा गई है। दरअसल, हरक सिंह रावत से ईडी की पूछताछ चल रही है। इसी बीच अब उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे लक्ष्य बना रहे हैं।

ईडी जांच के बाद हरक सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके घर कांच के हों, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। मैं शांत हूं। लेकिन मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं, देश की राजनीति में भूचाल आएगा।

मैं पक्का ठाकुर हूं… :  मैं प्यार से गला भी कटवा दूूंगा। मगर डरा धमका कर गला कटाने पर मरना पसंद करुंगा, पर झुकना पसंद नहीं करुंगा। मैं पक्का ठाकुर हूं। मैंने भाजपा नहीं छोड़ी थी। लेकिन मुझे जबरन निकाला गया। 2016 में जब मैं भाजपा में शामिल हुआ था। उस समय तय किया था कि अब भाजपा में ही रहूंगा। आज भाजपा सिर्फ हथकंडे अपना रही है।

मनी लॉड्रिंग की जांच कराओ : कांग्रेस व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए मैंने सबके काम किए। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते मैंने भाजपा नेताओं के काम कराए। वहीं, भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए कांग्रेस नेताओं के काम कराए। लेकिन आज कुछ लोग जानबूझ लक्ष्य बना रहे हैं। जिनके दामन साफ नहीं है। सबकी मनी लॉड्रिंग की जांच कराओ, फिर मैं बताऊंगा कौन क्या है।

news