April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- मरीज बनकर जिला अस्पताल कोरोनेशन पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल, लाइन में लगकर बनवाया पर्चा !!

देहरादून;  कार्यभार संभालने के अगले ही दिन देहरादून के डीएम सविन बंसल जिला अस्पताल कोरोनेशन पहुंचे। उन्होंने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर पर्चा बनवाया। सामान्य व्यक्ति की तरह हर विभाग में गए और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

डीएम आधा घंटे तक निरीक्षण करते रहे और स्वास्थ्यकर्मियों को भनक नहीं लगी। जब अस्पताल के कर्मचारियों को पता चला तो आनन-फानन में चिकित्सा अधिकारी डीएम के पास पहुंच गए। खामियां मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमओ संजय जैन को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सविन बंसल सुबह 09:30 बजे अपने निजी वाहन से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं, अधिकारियों-कर्मचारियों के रवैये की पड़ताल की। जिलाधिकारी के अस्पताल में होने की भनक लगी तो आनन-फानन में सभी अधिकारी करीब 10 बजे चिकित्सालय पहुंचे।

news