उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। कल बुधवार को वह जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 26 सितंबर को वह झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस बीच सीएम धामी ने दिल्ली से ही अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश में बंद 81 सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश दिए। जिन सड़कों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी हर हाल में 15 अक्तूबर तक खोलने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए टेंडर निकाला जाना है उन्हें जल्द से जल्द संपन्न करें।
सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को बंद सड़कों को खोलने के साथ ही जो भी पुनर्निर्माण के कार्य जनपदों में हो रहे हैं, उनकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने को कहा। उन्होंने लोनिवि के साथ ही अन्य विभागों को पुरानी देनदारियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। बैठक में कुछ जनपदों ने नए मानकों के तहत एसडीआरएफ मद से बजट खर्च करने में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया।
इस पर मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को इसका समाधान निकालने के निर्देश दिए। कुछ जिलाधिकारियों ने कहा कि विभागीय एचओडी स्तर पर आगणन स्वीकृत होने में काफी समय लगता है लिहाजा जिलाधिकारी के निवर्तन पर धनराशि होगी तो कार्य और तेजी से किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपदों में धनराशि है लेकिन उन्हें खर्च करने में दिक्कतें आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को जल्द समाधान निकालने तथा स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।