December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा, विधानसभा सत्र से पहले पूरी तरह से हो जाएगा डिजिटलीकरण !!

उत्तराखंड;  अगले विधानसभा सत्र से पहले देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा का पूरी तरह से डिजिटलीकरण हो जाएगा। आगामी सत्र की कार्यवाही का संचालन भी राष्ट्रीय ई-विधान (नेवा) के माध्यम से होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा के डिजिटलीकरण की दिशा में अब तक की प्रगति को साझा किया। कहा, अवस्थापना व अन्य तकनीकी कार्य तकरीबन पूरे हो चुके हैं। अब ई-विधानसभा के लिए सभी 70 विधानसभा सदस्यों और अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के लिए विधानसभा में सभागार तैयार कर दिया गया है। जल्द प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार हो जाएगा और सदस्यों को सिलसिलेवार विधानसभा की डिजिटल कार्यवाही के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडियाकर्मियों को भी इसकी जानकारी और आवश्यकता होने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कहा, इससे सदन की कार्यवाही को कागज रहित तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी। स्पीकर के मुताबिक, विधानसभा का आगामी सत्र नेवा के माध्यम से कराने का प्रयास किया जा रहा है।

विधानसभा में ई-ऑफिस पर होगा काम : विधानसभा में अब ई-ऑफिस पर काम होगा। स्पीकर के मुताबिक, ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए कार्य शुरू हो गया है। विधानसभा में कार्यवाही से संबंधित जितने भी दस्तावेज और कागजात हैं, उनका डिजिटलाइजेशन कर लिया गया है।

स्पीकर खंडूड़ी के मुताबिक, मीडिया कर्मचारियों और पत्रकारों के लिए विधानसभा में अलग से एक मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। इसमें रिपोर्टिंग से संबंधित कार्यों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था होगी। भराड़ीसैंण में भी मीडियाकर्मियों और महिला कर्मचारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था बनाने पर भी कार्य हो रहा है।

news