उत्तराखंड; उत्तराखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती समारोह को इस बार राज्य सरकार बेहद उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाने जा रही है। पूरे हफ्ते नई दिल्ली से लेकर देहरादून तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
आगाज नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड भवन के उद्घाटन से होगा और नौ नवंबर को मुख्य समारोह के साथ 12 नवंबर को इगास पर्व तक जश्न अलग-अलग कार्यक्रमों के रूप में चलते रहेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने छह से 12 नवंबर तक होने वाले राज्य स्थापना से जुड़े कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया।
दून विवि में होगा प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन : छह नवंबर को नई दिल्ली में उत्तराखंड भवन के उद्घाटन के दौरान प्रवासी उत्तराखंडियों और महानुभावों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी सांसद, मंत्री व केंद्र सरकार में कार्यरत उत्तराखंड के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस कड़ी में सात नवंबर को दून विवि में प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन होगा।
उसी शाम मुख्यमंत्री आवास पर सांस्कृतिक संध्या होगी। आठ नवंबर को पुलिस लाइन में पुलिस परेड, उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह के साथ झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। इसी दिन मुख्यमंत्री सालभर रजत जयंती समारोह मनाने की घोषणा करेंगे और सूचना विभाग द्वारा तैयार लोगो का अनावरण करेंगे।