December 22, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस ने चालीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी, हरीश रावत, यशपाल समेत चालीस नाम शामिल !!

उत्तराखण्ड;  केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चालीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की सिफारिश पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पार्टी के नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा है।

पार्टी के स्टार प्रचारकों में प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गुरदीप सिंह सप्पल, गणेश गोदियाल, सह प्रभारी परगट सिंह, सुरेंदर शर्मा, भुवन चंद्र कापड़ी, मनोज तिवारी, मदन सिंह बिष्ट, तिलक राज बेहड़, ममता राकेश, हरीश सिंह धामी, विक्रम सिंह नेगी, आदेश चौहान, गोपाल सिंह राणा, अनुपमा रावत, खुशाल सिंह अधिकारी, सुमित हृदयेश, रवि बहादुर, लखपत बुटोला, गोविंद सिंह कुंजवाल, नवप्रभात, हरक सिंह रावत, जीत राम, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रदीप टम्टा, महेंदर पाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह सजवाण, रंजीत रावत, प्रकाश जोशी, ललित फर्स्वाण, सुमित्तर भुल्लर, विकास नेगी, ज्योति रौतेला, हेमा पुरोहित व सरिता नेगी को शामिल किया गया है।

देश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि पार्टी के सभी स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए अपना चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय करेंगे।

news