December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- अल्मोड़ा बस हादसे में दो प्रभारी एआरटीओ किए गए निलंबित, धुमाकोट हादसे में भी निलंबित हुईं थीं ये अधिकारी ।।

त्तराखंड;  अल्मोड़ा के मारचूला में हुए बस हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सचिव परिवहन ने दो एआरटीओ को निलंबित कर दिया है। वहीं, परिवहन आयुक्त ने घटना की जांच के लिए उप परिवहन आयुक्त की अगुवाई में जांच दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है।

यह दल अपनी प्राथमिक रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराएगा। मारचूला बस हादसे के मामले में परिवहन सचिव बृजेश संत ने प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) (प्रवर्तन) पौड़ी कुलवंत सिंह और परिवहन कर अधिकारी एवं प्रभारी एआरटीओ रामनगर नेहा झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दोनों अफसरों को अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन न करने का गंभीर कृत्य मानते हुए निलंबित किया गया है। दोनों अफसरों को परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में संबद्ध कर दिया गया है।

दूसरी ओर, सचिव परिवहन के निर्देश पर संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच दल गठित किया है।

news