December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नवंबर के बिल में दी जाएगी राहत, फिर सस्ती बिजली का मिलेगा लाभ !!

उत्तराखंड;   प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने फिर सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत नवंबर में बिजली दरों में 88 पैसे प्रति यूनिट तक की औसत छूट दी है। नवबंर में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में यह राहत प्रदान की जाएगी।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है। एफपीपीसीए के तहत, अगर किसी महीने इन दरों से अधिक पर बिजली खरीदी जाती है तो उस हिसाब से उपभोक्ताओं से उसकी वसूली की जाती है। इसी प्रकार सस्ती खरीद पर उपभोक्ताओं को राहत दी जाती है। उन्होंने बताया कि यूपीसीएल ने इस साल अप्रैल से सितंबर माह के बीच औसत खरीद 4.71 रुपये प्रति यूनिट की दर पर की है।
इस अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष 32 पैसे प्रति यूनिट (6.4 प्रतिशत) की कमी आई है जिससे 324 करोड़ की बचत हुई। इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को माहवार बिजली बिल में दिया जा रहा है।
यूपीसीएल ने जुलाई में 39.06 करोड़ की बचत से उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त में 67.10 करोड़ बचत से 52 पैसे प्रति यूनिट, सितम्बर में 28.88 करोड़ बचत से 23 पैसे प्रति यूनिट), अक्तूबर में 84.19 करोड़ बचत से 70 पैसे प्रति यूनिट और नवंबर में 104.49 करोड़ की बचत करके उपभोक्ताओं को औसत 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है। इस बार जो बिल आएगा, उसमें यह छूट दी जाएगी।
news