December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- स्थापना दिवस के अवसर पर प्रवासी सम्मेलन का आयोजन, सीएम धामी ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड राज्य अपना 24 वां स्थापना दिवस मना रहा है। दशकों से देश के कई हिस्सों में निवास कर रहे उत्तराखंड के प्रवासी भी अपनी मातृभूमि से जुड़ रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार ने सम्मनित किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर पहली बार प्रदेश सरकार प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन कर रही है। दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंड परिसर गठन करने की घोषणा की। प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में उद्घाटन  सत्र को सीएम धामी ने संबोधित किया। उन्होंने प्रवासियों से कहा कि अपनी जड़ों से जुड़कर रहे।
राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। सीएम धामी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उत्तराखंड राज्य के प्रवासी लोगों को देखकर अपनी ताकत का अहसास हो रहा है। इस दौरान उन्होंने सभी से आह्वान किया कि साल में एक बार राज्य में आने का कार्यक्रम अवश्य बनाएं।
दूसरे, सत्र में पर्यटन और विकास को लेकर चर्चा की जा रही है। इसमें पर्यटन व एडवेंचर के क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम चल रहा है। प्रवासी सम्मेलन में तीन सत्र आयोजित होने हैं, जिनमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, अभिनेता हेमंत पांडे, विधायक विनोद चमोली सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
news