December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- पच्चीसवां वां स्थापना दिवस मना रहा उत्तराखंड, सीएम धामी ने शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य के आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि की अर्पित !!

उत्तराखंड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है।

उत्तराखंड में 50 या इससे अधिक आबादी वाले गांवों को वर्ष 2030 तक सड़क से जोड़ दिया जाएगा। सड़कों पर दुर्घटना रोकने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर समग्र नीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड कार्यक्रम में राज्यवासियों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।
राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में आपदा के कारण मार्ग एवं पुलों के बह जाने की दशा में यातायात को तुरंत सुचारु करने के लिए वैली ब्रिज बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए हर साल नवंबर में राष्ट्रीय प्रवासी दिवस और विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड वासियों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ठेकेदार व इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय करने की विशेष प्रक्रिया बनाई जाएगी।
news