उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है।
राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में आपदा के कारण मार्ग एवं पुलों के बह जाने की दशा में यातायात को तुरंत सुचारु करने के लिए वैली ब्रिज बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए हर साल नवंबर में राष्ट्रीय प्रवासी दिवस और विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड वासियों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ठेकेदार व इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय करने की विशेष प्रक्रिया बनाई जाएगी।