April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भराड़ीसैंण पहुंचे, बदरीनाथ मास्टर प्लान को लेकर लिया फीडबैक !!

उत्तराखण्ड;  सोमवार को देर सायं अचानक सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भराड़ीसैंण पहुंचे थे। मंगलवार सुबह उनके द्वारा भराड़ीसैंण में प्रातः काल भ्रमण के दौरान विधानसभा, भराड़ीसैंण में जिलाधिकारी, चमोली सहित अन्य अधिकारियों से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विकास कार्यों, इस वर्ष की यात्रा व जनपद चमोली से संबंधित अन्य विकास व जनकल्याण के कार्यों के विषय में जानकारी ली।

अधिकारियों को कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। वह स्थानीय सारकोट गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे। इसके बाद भराड़ीसैंण से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

news