उत्तराखण्ड; अढ़तीसवें राष्ट्रीय खेलों में होने जा रहीं 34 प्रतिस्पर्धाओं में 11 खेलों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) अभी तक नियुक्त नहीं हुए हैं, जिससे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बृहस्पतिवार को सभी नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ) को निर्देश जारी करने पड़े कि जल्द सभी डीओसी नियुक्त किए जाएं।
सभी डीओसी को सबसे पहले खेल स्थानों का दौरा करने को भी निर्देशित किया गया है। इसकी रिपोर्ट आईओए के सामने दाखिल करने के लिए 30 नवंबर की समय-सीमा निर्धारित कर दी है। इसके बाद सभी डीओसी दिसंबर के पहले सप्ताह में आईओए के साथ बैठक में भी शामिल होंगे। इससे खेलों की तैयारियों से जुड़ी एक और बाधा पार हो गई है।
प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की तारीख 28 जनवरी से 14 फरवरी तय करने के बाद अभी तक कई खेलों के डीओसी नियुक्त नहीं होना चिंता का सबब बना था। डीओसी की नियुक्ति संबंधित खेल की नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन करती है। सूत्रों के मुताबिक, डीओसी की नियुक्ति में देरी को लेकर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से आईओए को अवगत कराया गया।
आईओए ने संज्ञान लेकर तीरंदाजी, एक्वेटिक्स, ट्रायथलॉन, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी आदि खेलों की फेडरेशन को निर्देश दिए कि अपने-अपने खेल आयोजन के सुचारू समन्वय को तत्काल डीओसी नियुक्त करें। डीओसी खेल स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट में खिलाड़ियों की संख्या, अफसरों की संख्या, उपकरणों की सूची, चिकित्सा जरूरतें व अन्य तैयारियों पर 30 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करेंगे।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन को भी बुलाया : 24 नवंबर को नई दिल्ली में आईओए के साथ गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की प्रस्तावित बैठक में उत्तराखंड दौरे की रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।, जिसमें चर्चा के लिए उत्तराकंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह को भी बुलाया गया है।
आईओए ने हमारी मांग पर तुंरत संज्ञान लिया है। उम्मीद है सभी डीओसी जल्द नियुक्त हो जाएंगे। उनकी रिपोर्ट के बाद राज्य की खेल तैयारियों को सही दिशा और गति मिलेगी। – डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक एसो.