उत्तराखंड; निकाय चुनाव को लेकर आज चंपावत के बनबसा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो और जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सीएम ने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की।
निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। भीड़ देखते कहा कि उनके मन में अब कोई भी संदेह नहीं है कि बनबसा में भाजपा प्रत्याशी को विजय जरूर मिलेगी। वहीं, इसके बाद सीएम ने बाजपुर और खटीमा में भी रोड शो किया। कहा कि बाजपुर वासियों कमल का फूल खिलाओ, विकास की गारंटी मेरी है। भाजपा के पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव शर्मा को जीताकर डबल इंजन की सरकार बनाओ। जिससे विकास होगा।