उत्तराखंड; रियल एस्टेट कारोबारी और कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। पूरे लाव-लश्कर और सीआईएसएफ की सिक्योरिटी लेकर पहुंची टीम तड़के चार बजे से देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रही। जैन के घर और प्रतिष्ठानों से आयकर विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कीमती वस्तुएं बरामद की हैं।
बताया जा रहा है कि उनके घर से भारी मात्रा में सोने के जेवर भी बरामद हुए हैं। हालांकि, आयकर विभाग की टीम ने इस मामले में अभी भी कोई अधिकारिक खुलासा नहीं किया है। पटेलनगर थाना क्षेत्र के माजरा इलाके में राजीव जैन का बंगला है। यहां मंगलवार सुबह करीब चार बजे एक के बाद करीब 10-15 गाड़ियां आकर रुकीं।
इन्हें देखकर आसपास के लोगों में भी खूब चर्चाएं शुरू हो गई। शुरुआत में बताया गया कि यहां ईडी की कार्रवाई चल रही है, लेकिन धीरे-धीरे साफ हुआ कि यह कार्रवाई आयकर विभाग की है। टीम संग सीआईएसएफ की भारी सिक्योरिटी भी थी। टीम ने बंगले में दाखिल होते ही अंदर से दरवाजा बंद कर दिया, जबकि सीआईएसएफ के कुछ जवान बाहर खड़े रहे।
टीम ने बरामद किए दस्तावेज : इसी बीच दूसरी टीम जैन के फर्नीचर के शोरूम भी पहुंची थी। यहां भी शटर बंद कर टीम ने अंदर कार्रवाई जारी रखी। सूत्रों ने बताया, आयकर विभाग की इस टीम ने शोरूम और घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी जब्त की है। इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी टीम ने बरामद किए हैं।
टीम को देख पड़ोसी की छत पर फेंक दिया बैग : जैन के घर जैसे ही टीम पहुंची तो घर से एक बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया गया। इसकी जैसे ही भनक टीम को लगी तो बैग को उठाकर लाया गया। बताया जा रहा कि बैग में सोने-चांदी के जेवर थे। इसके अलावा भी कई और बैग वहां से बरामद कर टीम ने अपनी गाड़ियों में रखे हैं। हालांकि, इन बैग में पैसा था या कोई अन्य दस्तावेज यह जानकारी नहीं मिल सकी है।