उत्तराखंड; अढ़तीसवें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 141 टीमें गठित की गईं हैं। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक यह टीमें अलर्ट मोड में रहेंगी। इमरजेंसी सेवा के लिए एंबुलेंस से लेकर हेली एंबुलेंस तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियां कर दी हैं।
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी व सह नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जनपद स्तर पर जिला नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी और सह नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाए गए हैं। महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में 10 बेड और आईजीआईसीएस स्टेडियम हल्द्वानी में दो बेड का अस्पताल संचालित किया जाएगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय नैनीताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. तरुण टम्टा को कुमाऊं और डाॅ. केएस नेगी को गढ़वाल मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।