उत्तराखंड; पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया पीएम मोदी ने युवाओं से स्टेडियम में फ्लेश लाइट जलवाई और नेशनल गेम्स के शुभारंभ की घोषणा की। और वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके बाद अब गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
फिट इंडिया बनाएं : पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने किया शीतकालीन यात्रा पर आने का आह्वान : पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रस्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चार धाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं।
जुबिन नौटियाल के गीतों ने बिखेरा सुरों का जादू : पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया और वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके बाद अब गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।