April 19, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- फर्जीवाड़े से जमीन बेचने पर मेरठ के अधिवक्ता समेत आठ पर मुकदमा दर्ज, मिलकर बनाए फर्जी दस्तावेज !!

उत्तराखण्ड;  राजपुर रोड स्थित एक बेशकीमती जमीन को फर्जीवाड़े से बेचने के मामले में मेरठ के एक अधिवक्ता समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस जमीन से संबंधित वर्ष 2023 में भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि बागपत दरवाजा मेरठ के रहने वाले सलीम की शिकायत पर इमामबाड़ा दत्ता सैय्यद, तकी हुसैन बाजार पेड़ामल मेरठ के रहने वाले जमील अहमद, महफूज ख्वाजा, मशकूर ख्वाजा, अब्दुल समद, बंगला बाउंड्री रोड के रहने वाले जलालुद्दीन उर्फ फैजल, खालिद अजीज, अधिवक्ता काशिफ शेख और अच्छरोड मेरठ के रहने वाले इस्लामुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सलीम ने पुलिस को बताया कि उनके पूर्वजों की एक संपत्ति ढाक पट्टी में स्थित है। खालिद अजीज ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाए। इनमें खुद को सलीम के पूर्वजों का वारिस बना दिया।

इसके बाद 25 जनवरी 2024 को जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट जलालुद्दीन उर्फ फैसल और इस्लामुद्दीन के पक्ष में कर दिया। जलालुद्दीन उर्फ फैसल, खाजिद अजीज का चाचा है। यह सब करने के बाद इस जमीन को इन्होंने सुरेंद्र कुमार, मानसी चतुर्वेदी और संजय चौधरी को बेच दिया। इसमें इस्लामुद्दीन व इंतजार गवाह हैं और सारी लिखा-पढ़ी काशिफ सेख ने की। इस संपत्ति से संबंधित एक मुकदमा वर्ष 2023 में खालिद अजीज, रिजवान और नईमा के खिलाफ भी हो चुका है। एसओ राजपुर ने बताया कि इस मुकदमे में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

news