January 15, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- एम्स ने डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए तैयार की कार्ययोजना, ड्रोन से होगा अब मच्छरों पर हमला !!

उत्तराखंड;  अब ड्रोन से मच्छरों पर हमला होगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की टेली मेडिसिन विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। विभाग विजुअल लाइन ऑफ साइट तकनीक के तहत ड्रोन के माध्यम से गंदगी वाले क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव करेगा।

एम्स में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर यूज ऑफ ड्रोन इन मेडिसिन की स्थापना की गई है। वर्ष 2023 से नियमित ड्राेन मेडिकल सेवा का संचालन किया जा रहा है। उक्त सेवा का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अभी तक एम्स की ड्रोन सेवा बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट (बीवीएलओएस) पर कार्य कर रही है। इसके तहत दूरस्थ क्षेत्रों में दवाइयां भेजने के साथ ही इन क्षेत्रों के पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों से ब्लड सैंपल एम्स लाए जा रहे हैं।

अब एम्स ने प्रशासन विजुअल लाइन ऑफ साइट (वीएलओएस) के तहत कार्य करने की योजना तैयार की है। इसके तहत ड्रोन से मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। जहां गंदगी के चलते अत्यधिक मच्छर हैं और उनसे चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि जैसे रोगों के फैलने की आशंका रहती है। ड्रोन से ऐसे क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।

news