उत्तराखंड; स्पीकर ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा। इसी के साथ सदन कल सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जनहित के मुद्दों पर गंभीर नहीं सरकार: नेता प्रतिपक्ष : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं व जनहित के मुद्दों पर गंभीर नहीं है और न ही सदन में बहस करना चाहती है। कांग्रेस की मांग है कि कम से कम 15 दिन का सत्र चले। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए सदन से सड़क तक कांग्रेस विरोध करेगी। इसके अलावा भू-कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, आपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दों पर सदन में उठाया जाएगा।
सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए विपक्ष बना रहा सरकार पर दबाव : सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है। इसके अलावा सशक्त भू-कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, आपदा व स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दों को सदन में उठाएगा।