October 18, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण इकाई ने ट्रांसमिशन लाइन बिछाने वाली फर्म पर मारा का छापा !!

उत्तराखंड;  राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईबी) की टीम ने जीएसटी चोरी व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने पर पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम करने वाली फर्म पर छापा मारा। प्रारंभिक जांच में दो से तीन करोड़ तक आईटीसी में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान ही फर्म ने 1.20 करोड़ की नकद राशि जमा कराई।

राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल के निर्देश पर बुधवार को अपर आयुक्त गढ़वाल जोन पीएस डुंगरियाल व संयुक्त आयुक्त अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईबी की टीम ने रानीपोखरी स्थित फर्म के कार्यालय में छापा मारा। यह फर्म विभिन्न राज्यों में बिजली विभागों से कांट्रेक्ट पर ट्रांसमिशन लाइन का काम करती है।

कार्रवाई के दौरान फर्म के ई-वे बिलों की जांच में पाया गया कि कई मालवाहक वाहनों के फर्जी ई-वे बिल बनाए और वास्तविक रूप से माल की कोई खरीद नहीं की। इनपुट टैक्स क्रेडिट(आईटीसी) का लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया।

उप आयुक्त अजय बिरथरे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दो से तीन करोड़ की आईटीसी फर्जी पाई गई। दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है। कार्रवाई के दौरान फर्म ने गलती को स्वीकार करते हुए 1.20 करोड़ रुपये की राशि जमा कराई है। इस मौके पर सहायक आयुक्त टीका राम चन्याल, राज्य कर अधिकारी असद अहमद, कंचन थापा, यतीश सेमवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

news