May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- गर्भवती को प्रसव पीड़ा के दौरान हुई परेशानी हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश किया गया भर्ती !!

उत्तराखण्ड;  उत्तरकाशी जिला अस्पताल से एक गर्भवती को नवजात गहन चिकित्सा इकाई सुविधा के लिए हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। सीएमएस डॉ. पीएस पोखरियाल ने बताया कि वर्षा(26) पत्नी सुरेश को प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती किया गया था, लेकिन उनका फैटी लीवर होने के कारण उसके प्रसव में परेशानी और खतरा बना था।

ऐसे में गर्भवती का इलाज बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए हेली सेवा से उसे रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती एम्स पहुंच गई है।

news