May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- राज्य में खनन पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का किया गया गठन, समिति ने सौंप दी अपनी रिपोर्ट !!

उत्तराखंड;  प्रदेश में खनन पर पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने विभाग को एक रिपोर्ट सौंप दी है। जबकि अन्य रिपोर्ट अभी आनी है। विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के मुताबिक अभी मात्र रिवर बेल्ट की रिपोर्ट मिली है।

प्रदेश में अवैध खनन का मामला लोकसभा में उठने के बाद खनन विभाग ने राज्य में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है, जो राज्य में खनन के भूगर्भीय प्रभावों का अध्ययन कर रही है।

समिति में अध्यक्ष के तौर पर वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक को रखा गया है। इसके अलावा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के भूकंप विज्ञानी, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के वरिष्ठ विशेषज्ञ वैज्ञानिक को सदस्य बनाया गया है।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के संयुक्त निदेशक को भी इसका सदस्य सचिव बनाया गया है। विभाग के निदेशक कहा कहना है कि खनन पर अभी अन्य रिपोर्ट मिलनी है।

news