May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- केदारनाथ हेली टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज !!

उत्तराखण्ड;  पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, केदारनाथ हेली टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को टिकटों की कालाबाजारी रोकने और चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने को कहा।

महाराज ने कहा, चारधाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। चारों धामों की यात्रा करने के लिए यात्रियों में काफी उत्साह है। उन्होंने केदारनाथ हेली टिकटों की कालाबाजारी और यात्रा मार्गों पर मनमाने पार्किंग शुल्क वसूलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यात्रा की तैयारियों के लिए गढ़वाल आयुक्त को 25 लाख, हरिद्वार, टिहरी व देहरादून जिला प्रशासन को एक-एक करोड़, पौड़ी को 50 लाख, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिला प्रशासन को तीन-तीन करोड़ की राशि जारी की गई है।

news