उत्तराखण्ड; चारधाम यात्रा में प्रदेश सरकार निजी मेडिकल संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी लेगी। मेडिकल कॉलेजों से बात चल रही है। प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए इस बार चारधाम यात्रा में निजी मेडिकल कॉलेजों से डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएगी।
इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेजों के साथ पहली बैठक हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले चरण में लगभग 50 डॉक्टरों की तैनाती आदेश किए जा चुके हैं।
यात्रा मार्गों के साथ चारधामों में दो सौ डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को रोटेशन के आधार तैनात किया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री डॉॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।