उत्तराखंड- हरिद्वार में बैसाखी स्नान को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मुख्य मार्ग पर लग गया पूरी तरह जाम !!

News 24 x 7
उत्तराखंड; बैसाखी स्नान पर्व को लेकर एक दिन पूर्व ही शनिवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गली कूचे बाजार और मुख्य मार्ग पर पूरी तरह जाम लग गया। बैसाखी के चलते चार सुपर जोन, 13 जोन और 40 सेक्टर में क्षेत्र को बांटा गया है।
प्रमुख स्नान पर्वों का शुभारंभ चैत्र पूर्णिमा शनिवार से हो रहा है। पूर्णिमा स्नान के साथ ही एक महीने चलने वाला वैशाख स्नान भी प्रारंभ हो जाएगा। अगले दिन बैसाखी पर्व पड़ेगा जिसे पहला मुख्य स्नान पर्व माना जाता है। पूर्णिमा स्नान हस्त नक्षत्र में होगा और इसी दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी।