उत्तराखंड; एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह के बाद यहां कई अत्याधुनिक सुविधाएं शुुरू हो जाएंगी। जिससे विभिन्न रोगों के उपचार में आसानी होगी। पीईटी सीटी मशीन से एमआरआई की अपेक्षा कैंसर की पहचान जल्दी होती है इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
दीक्षांत समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स के एयरोमेडिकल सेवाओं का दौरा करेंगे। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पीएसीएस) का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पीईटी सीटी सुविधा और उन्नत बाल चिकित्सा हेतु नवनिर्मित सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स का भी लोकार्पण भी करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री धामी आयुष भवन में एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन करेंगे।