April 30, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- मुख्यमंत्री धामी बोले, एक-एक इंच वक्फ की भूमि की होगी देखभाल, मिलेगा फायदा मुस्लिम समाज को !!

उत्तराखण्ड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धार्मिक छेड़छाड़ किए बिना उत्तराखंड में वक्फ की एक-एक इंच भूमि की जांच और देखभाल की जाएगी। वक्फ संशोधन से सरकार इसका उपयोग गरीब, पसमांदा भाइयों और मुस्लिम बहनों के कल्याण में करेगी। प्रदेश में 5700 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं। इनका पूरे सत्यापन से रिकार्ड बनाकर गहन जांच की जाएगी। जहां अवैध कब्जे होंगे, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित वक्फ संशोधन जनजागरण अभियान की कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा के संदेश के साथ भाजपा वक्फ जनजागरण अभियान चलाएगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ऐतिहासिक और युग परिवर्तनकारी निर्णय ले रहा है, वक्फ संशोधन कानून इसकी बानगी है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी की भी धार्मिक स्वतंत्रता पर आंच नहीं आएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कानून का सर्वाधिक लाभ मुस्लिम समाज में गरीबों, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं, अनाथ बच्चों और जरूरतमंद लोगों को मिलने वाला है। उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाया कि लाखों करोड़ की प्रॉपर्टी के बावजूद क्यों इसके माध्यम से गरीबों की मदद नहीं की गई।

वक्फ की जो जमीन कब्जों से मुक्त कराई जाएगी : हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं को इस कानूनी सुधार की विस्तृत जानकारी आम जनता तक पहुंचानी है, ताकि विपक्ष की भ्रमित और भय पैदा करने की राजनीति पर पूरी तरह लगाम लगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है इसलिए जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा, वहां सख्त कार्रवाई होगी।

भाजपा प्रदेश प्रभारी व वक्फ संशोधन की केंद्रीय कमेटी के सदस्य दुष्यंत गौतम ने कहा कि वक्फ की जो जमीन कब्जों से मुक्त कराई जाएगी, उन पर मुस्लिम महिलाओं के लिए पीएम आवास बनाए जाएंगे। 20 अप्रैल से पांच मई तक भाजपा वक्फ संशोधन कानून के बारे में जन जागरण अभियान चलाएगी। दो सत्र में हुई इस कार्यशाला में मुस्लिम वर्ग की महिलाओं ने भी भाग लिया। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस संशोधन में सभी बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने किया।

news