May 6, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- यूपीसीएल ने किल्लत से बचने के लिए मांगी बिजली खरीद की अनुमति, मांग करीब पांच करोड़ यूनिट !!

उत्तराखण्ड;   राज्य में बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट के करीब पहुंच गई है। रोजाना करीब 80 लाख यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है।

मई माह में किल्लत से बचने के लिए यूपीसीएल ने नियामक आयोग से बिजली खरीद की अनुमति मांगी है। फिलहाल बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट के करीब चल रही है। अप्रैल महीने में मौसम ने साथ दिया तो बिजली की औसत मांग करीब 4.5 करोड़ यूनिट रही है।

मांग पांच करोड़ यूनिट तक जाने का अनुमान जताया गया है। इस बीच मई में गर्मी बढ़ने के मद्देनजर यूपीसीएल ने नियामक आयोग से 290 मेगावाट बिजली खरीद की अनुमति मांगी है। यूपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल और मई माह में बिजली की किल्लत हो सकती है।

इसलिए खरीद जरूरी है। हालांकि अप्रैल माह में ज्यादातर आपूर्ति जारी रही है। केवल फर्नेश इंडस्ट्री की कुछ दिन कटौती हुई है। अब नियामक आयोग मई में बिजली खरीद की अनुमति पर विचार कर रहा है।

 

news