May 13, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सरकारी स्कूलों में घटती संख्या को लेकर जताई चिंता, दिए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश !!

उत्तराखंड;  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, लेकिन मंत्री के निर्देश के एक महीने बाद भी जांच अधूरी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या तेजी से घटती जा रही है। स्थिति यह है कि छात्र न होने से कुछ स्कूल बंद हो चुके हैं तो कई बंदी की कगार पर हैं।

शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने मामले में चिंता जताते हुए विभाग को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए थे। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर आठ अप्रैल को शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने विभागीय जांच समिति गठित करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला की अध्यक्षता में गठित जांच समिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कमला बड़वाल, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा जेपी काला, उत्तरकाशी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेंद्र अमोली, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान और एससीईआरटी के सहायक निदेशक कृष्णानंद बिजल्वाण को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

शिक्षा महानिदेशक ने निर्देश दिया था कि समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही माध्यमिक विद्यालयों में घटती छात्र संख्या की जांच करेगी। समिति इसकी जांच करने के साथ ही इसकी वजह और छात्र संख्या बढ़ाने के लिए अपने सुझाव महानिदेशालय को देगी।

स्कूलों में घटती छात्र संख्या के मामले में शिक्षक, अधिकारियों और जनता से जानकारी ली जा रही है। जांच पूरी होने में अभी कुछ और समय लगेगा। -कुलदीप गैरोला, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा

news