May 13, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- लिव इन में रह रहे युवक और युवती के झगड़े में चाकू लगने से युवक की हो गई मौत, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज !!

उत्तराखंड;  लिव इन में रह रहे युवक और युवती के झगड़े में युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। युवक के परिजनों की शिकायत पर युवती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों ने लिव इन का पंजीकरण नहीं कराया था।

एसओ रायपुर प्रदीप सिंह नेगी ने बताया कि घटना गत 26 अप्रैल को रायपुर क्षेत्र में घटी। नत्थनपुर, रायपुर के रहने वाले देवेंद्र पाल सिंह रावत ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अजय रावत खुड़बुड़ा की रहने वाली राधिका सिंह से प्रेम करता था। राधिका और अजय करीब एक साल से लिव इन में रह रहे थे।

26 अप्रैल को राधिका ने उन्हें फोन किया कि अजय की तबीयत खराब हो गई और वह कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती है। देवेंद्र पाल परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अजय की मौत हो चुकी है। उस वक्त राधिका ने देवेंद्र को बताया कि अजय शराब पीकर घर आए थे।

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में अजय ने चाकू उठा लिया। चाकू छीनने के लिए राधिका ने अजय का हाथ पकड़ा तो चाकू उसकी छाती में लग गया। इससे अजय के सीने से काफी खून बहने लगा। इस पर एंबुलेंस बुलाकर उसे कोरोनेशन अस्तपाल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

परिजनों ने उठाए कहानी पर सवाल :  अजय के परिजन राधिका की कहानी पर कई सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि राधिका को कई चोट क्यों नहीं आई। उन्होंने यह भी शक जताया कि राधिका के साथ कोई और भी इसमें मिला हुआ है, अकेले राधिका ऐसा नहीं कर सकती। एसओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया कि दोनों के रिश्ते से परिवार वाले खुश थे। दोनों की परिवार की रजामंदी से सात जून को सगाई होने वाली थी। इसके बाद दो अक्तूबर को शादी की तिथि भी तय हो गई थी। एसओ ने बताया कि राधिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

 

news