May 23, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिए होने की वजह से बिगड़े मौसम के साथ हुई मई की शुरूआत, तापमान में गिरावट दर्ज !!

उत्तराखण्ड;  अप्रैल के आखिरी दिनों में मौसम ने तेवर दिखाए तो गर्मी परेशान करने लगी थी। लेकिन मई की शुरूआत उत्तराखंड में बारिश के साथ हुई तो बड़ी राहत मिली। हफ्ते भर से ज्यादा समय से प्रदेश भर में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से मौसम सुहाना है। आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखंड में एक सप्ताह में सामान्य से 100 फीसदी से भी अधिक बारिश हो गई है।

दिन भर दून में बादल छाए रहे तो गर्मी से राहत मिली। वहीं, देर शाम करीब साढ़े पांच से तेज बारिश शुरू हुई तो शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या बन गई। उधर शुक्रवार को भी दून में हल्के बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश की बात करें तो दून में 30 अप्रैल से सात मई तक 49.9 एमएम बारिश हो गई है, जो सामान्य से 354 फीसदी अधिक है।

सबसे ज्यादा बारिश हरिद्वार जिले में हुई। यहां हफ्ते भर में 38.6 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 459 फीसदी अधिक है। जबकि सबसे कम बारिश 10.7 एममम बारिश हुई है, जो सामान्य से 20 प्रतिशत कम है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिए होने की वजह से मई की शुरूआत बिगड़े मौसम के साथ हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज करने के साथ गर्मी से राहत मिली है। आने वाले दिनों की बात करें तो 12 मई के बाद मौसम खुलने के आसार हैं।

news