December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ टेबल टेनिस सेंटर का शुभारंभ

जोशीमठ: जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग चमोली के सहयोग से जोशीमठ नगर के विद्यालयों के छात्रों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित और अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में टेबल टेनिस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी, विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद कपरूवाण तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने किया। उद्घाटन सत्र समारोह में विद्यालय के वंदना विभाग के बहनों के सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति से हुई। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेल के महत्व पर छात्रों का मार्गदर्शन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरवान द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। उल्लेखनीय हो कि इस टेबल टेनिस सेंटर में कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा छठवीं तक के छात्र- छात्राओं को विद्यालय समय के उपरांत प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभा को खेल जगत में मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक विजय कुमार, प्रधानाचार्य बदरी सिंह नेगी, अध्यापक प्रकाश पंवार, कैलाश भट्ट, नितिन भट्ट, ओम प्रकाश, आशुतोष, अवतार सिंह, बिंदु सिंह, आशा, आदि उपस्थित रहे।
news