April 19, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

अंतरराष्ट्रीय रामकथा वाचक संत मोरारी बापू की कथा शुरू

देहरादून: राम कथा वाचक संत मोरारी बापू ने श्री बदरीनाथ धाम से सटे देश के अंतिम गांव माणा में स्थित वेदव्यास की गुफा से श्री राम कथा का वाचन शुरू किया। श्री राम कथा का श्री बदरीनाथ.केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंवार ने बदरी .केदार मंदिर समिति की ओर से पूज्य मोरारी बापू और कथा में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री बदरी विशाल की पुण्य भूमि और महाभारत एवं 18 पुराण की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास की दिव्य व्यास पोथी के समीप इस पावन कथा का श्रवण मानव जाति का कल्याण और हमारी आत्मा को पवित्रता प्रदान करने वाला है। उन्होंने कथा का आयोजन करने वाले गुजरात के राम भक्त परिवार को भी शुभकामनाएं दीं।
news