December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दो किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी ने दो युवकों को पौने दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवक रामनगर और दूसरा धानाचूली का निवासी है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और प्रभारी एसओजी नैनीताल नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीती 28 जून की रात्रि दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक राजेश प्रसाद पुत्र सुन्दर लाल, निवासी ग्राम धानाचूली रौल जंगल थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल और दूसरा विजय विश्वास पुत्र गौरंग विश्वास निवासी-शिवलालपुर चुंगी पर्वतीय प्लाइवुड फैक्टरी के पीछे थाना रामनगर को गोला बाइपास रोड वन विभाग बैरियर के ठीक सामने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने इनके के कब्जे से क्रमशः 720 ग्राम चरस और 1.105 किलोग्राम चरस सहित कुल 1 किलो 825 ग्राम चरस बरामद की। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में 203/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
news