December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

धूमधाम से मनाया एसबीआई का स्थापना दिवस

हरिद्वार: भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की रानीपुर शाखा ने बैंक का 67वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक प्रशासन की ओर से कई आयोजित कार्यक्रमों के तहत एक ओर सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं, और पौधरोपण कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया। बैंक के स्थापना दिवस पर सहायक महाप्रबंधक मनीष कुमार सोलंकी, नगर मैजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एवं शाखा प्रबंधक सुश्री अमृता शर्मा बत्रा, राहुल कुमार प्रबन्धक, रवि चोपड़ा उप प्रबन्धक एवं उपस्थित कर्मचारियों ने इस अवसर पर पौधरोपण कर किया। सिटी मैजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर स्टेट बैंक के द्वारा पौधरोपण के अभिनव प्रयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह एक सार्थक कार्य है। सर्वप्रथम बैंक के सभी कर्मचारियों के द्वारा शाखा सहायक महाप्रबन्धक मनीष कुमार सोलंकी एवं शाखा प्रबंधक अमृता शर्मा बत्रा के संयोजन में बैंक को ग्राहकों की प्रथम वरीयता बैंक के रूप में बनाए रखने की शपथ ली। इसके बाद शाखा में उपस्थित ग्राहकों, बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मनीष कुमार सोलंकी सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि वैसे तो हम अपना 67 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं परंतु हमारा गौरवशाली अतीत 214 वर्ष का रहा है। सन 1806 में बैंक ऑफ बंगाल और उसके बाद बैंक ऑफ मद्रास और बैंक ऑफ बांबे की स्थापना हुई। 1921 में इन तीनों बैंकांे का विलय करके इंपीरियल बैंक बनाया गया। एक जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक का गठन कर इंपीरियल बैंक का इसमें विलय कर दिया।
news