December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

लापता रोहित की हत्या में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

हरिद्वार: गत 17 जून को ई रिक्शा के साथ लापता हुए जगजीतपुर निवासी रोहित की हत्या के एक आरोपित को कनखल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित फरार है। घटना में रोहित का ममेरा भाई अंकुश की भी खोजबीन में पुलिस जुटी है। कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर निवासी रोहित बीते 17 जून को ई रिक्शा लेकर घर से काम पर निकला लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनाें ने काफी खोजबीन के बाद रोहित की गुमशुदगी कनखल थाने में दर्ज कराई। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस युवक की तलाश जुटी हुई थी। साथ ही रोहित के मामा का बेटा अंकुश उम्र 12 वर्ष भी रोहित के साथ था। जो अभी भी लापता है। शनिवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कनखल थाने में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे को सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए, जिसमें एक फुटेज में मातृसदन की ओर लापता रोहित के साथ जो लोग दिखाई दिए उनमें से एक की पहचान आकाश निवासी जियापोता, कनखल के रूप में हुई। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि घटना में शामिल दूसरे आरोपित सागर निवासी केहड़ा गांव, लक्सर फरार है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने सागर के साथ मिलकर रोहित को ठिकाने लगाया। उसने बताया कि वह सागर और रोहित का ममेरा भाई अंकुश तीनों एक साथ बैट्री रिक्शा से गए जहां उन्होंने अंकुश को बीच रास्ते में उतार दिया और रोहित को मातृ सदन वाले रास्ते पर गंगा किनारे ले गए। जहां उन्होंने रोहित को गंगा से लकड़ी लेने के बहाने डूबो कर मार दिया। जिसके बाद उसका मोबाइल, बैट्री आदि सामान लूट लिया। आरोपितों ने ई रिक्शा की बैट्री को लक्सर में बेच दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ हत्या सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। दूसरे आरोपित की तलाश तेज कर दी। साथ ही पुलिस उस अंकुश की भी तलाश कर रही है जिसे आरोपितों ने बीच रास्ते में उतार दिया था।
news