देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि स्व. कमल जोशी की फोटोग्राफी और रचनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सांस्कृतिक धरोहर है।
नगर निगम टाउन हॉल में स्वतंत्र फोटोग्राफर पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट स्व. कमल जोशी की पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने यह बातें कहीं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भूमेश भारती को अंग वस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्व कमल जोशी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। उन्होंने कहा कि वो एक जिंदादिल घुमक्क्ड़ व सामाजिक मुद्दों से जुड़े संवेदशनशील फोटोग्राफर थे। उनकी रचनाएं आने वाले पीढ़ियों और समाज के लिए आवाज बनेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने वर्तमान में देश में महिलाओं के संदर्भ में कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाकर समाज में उनकी हिस्सेदारी को मजबूत किया है।
इस अवसर पर पद्मभूषण डॉ अनिल जोशी, पद्मश्री बसंती बिष्ट, डॉ शेखर पाठक, डॉ गौतम चटर्जी, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, डॉ उमा भट्ट, राजीव लोचन साह, राजेश सकलानी, प्रो. सुषमा, गीता गैरोला, डा राकेश कुमार, डॉ. किरण नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
News 24 x 7