January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए डा. मुखर्जी ने अपना जीवन समर्पित किया : मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं जनसंघ के संस्थापक थे। मातृभूमि के प्रति समर्पित उनकी जीवन गाथा सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।
news