April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बदरीनाथ हाईवे भारी मलबा आने से सिरोबगड़ फिर बंद

गुप्तकाशी: लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से एक बार फिर सीरोबगड़ आवाजाही के लिए बाधित हो गया है। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के पास निरन्तर मलबा गिरने से अवरुद्ध है। इसका वैकल्पिक मार्ग खांकरा छांतीखाल श्रीनगर वाला रास्ता भी बन्द है। इसके अलावा तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मार्ग पाला कुराली में बन्द है। केदारनाथ हाईवे मेदनपुर भटवाड़ी सैंण के पास पहाड़ी से निरन्तर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिस कारण बंद है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने को लेकर सीमावर्ती जनपद पौड़ी और टिहरी से निरन्तर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
news