December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राज्यपाल को अग्निपथ योजना भर्ती के संबंध में दिया प्रस्तुतिकरण

देहरादून: जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना के तहत राज्य में आगामी माह में होने वाली भर्तियों के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। गढ़वाल रीजन में 19 अगस्त तो कुमाऊं रीजन में 20 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत यहां से हो रही है। भर्ती रैली के लिए यहां के युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिलेगा। उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह भर्ती रैली एक अवसर रहेगी। राज्यपाल ने एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया में हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाने को कहा। एनएस राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड में अगस्त एवं सितम्बर माह में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से प्रारम्भ हो गई है। गढ़वाल रीजन के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त से 31 अगस्त तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त से 31 अगस्त तक रानीखेत में सम्पन्न होगी। चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 सितम्बर से 12 सितम्बर तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के संबंध में शासन एवं जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली गई है। सभी ने इस भर्ती रैली को सफल बनाने में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया है।
news